रंगमंच तथा विभिन्न कला माध्यमों पर केंद्रित सांस्कृतिक दल "दस्तक" की ब्लॉग पत्रिका.

सोमवार, 31 अक्टूबर 2011

यह बंगाल के जात्रा रंगमंच का जादू है



हिंदी रंगमंच क्या कभी बंगाल के ‘जात्रा’ रंगमंच की तरह पॉपुलर हो पाएगा? जब नामी-गिरामी कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों की भीड़ को खींचने के लिए हिंदी रंगमंच पर उतरेंगे। वह भी चर्चित फिल्म सेलेब्रटिज और स्टार। हिंदी रंगमंच पर अभी तक वही फिल्मी कलाकार आते हैं जिनका शुरुआती रिश्ता रंगमंच से रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि पश्चिम बंगाल की लोकप्रिय रंगमंच शैली बॉलीवुड कलाकारों को खूब आकर्षित कर रही है। पूर्व में असरानी और शक्ति कपूर जैसे अभिनेता जात्रा में हिस्सा ले चुके हैं तो अब अभिनेत्री रवीना टंडन और मोनिका बेदी भी इसमें हाथ आजमा रही हैं।

रवीना ‘रूप सागरेर रूपासी’ (सुंदरतम समुद्र की सुंदरता) में मुख्य भूमिका निभाएंगी। कनक भट्टाचार्य के निर्देशन में तैयार होने वाले इस शो को त्योहारों के दिनों में खासी लोकप्रियता मिलने की उम्मीद है। इस शो के प्रचार के लिए तैयार की गई झलकियां तो जात्रा के शौकीनों को पहले ही खूब आकर्षित कर रही हैं। भट्टाचार्य कहती हैं, ‘हां हमने रवीना को अपने शो में लिया है। वह मुख्य भूमिका निभाएंगी। ढेरों प्रशंसकों वाली उनके जैसे कद की एक अभिनेत्री को पहली बार बांग्ला जात्रा में देखा जाएगा। वह इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं और हम भी उत्साहित हैं। समाचार पत्रों में इसके विज्ञापन जारी होने के बाद से यह और भी लोकप्रिय हो रहा है।’

रवीना को कल्पना लाजमी की फिल्म ‘दमन’ में अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने राजा सेन की रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी पर आधारित फिल्म ‘लेबोरेटरी’ से बांग्ला में अपने करियर की शुरूआत की थी। भट्टाचार्य ने कहा, ‘हम लम्बे समय से किसी बॉलीवुड कलाकार को लेना चाहते थे लेकिन कुछ परेशानियों के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा था। इस बार हम उन्हें मनाने में भाग्यशाली रहे। हमने उन्हीं को लेने के लिए सोचा था और हमें कामयाबी मिली।’

बांग्ला जात्रा मनोरंजन का सबसे अच्छा साधन रहा है। खासकर ग्रामीण जनता मनोरंजन के लिए इसे ही अपनाती है। यह लोक रंगमंच ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा लोकप्रिय है। इसमें अभिनय, गीत, संगीत और नृत्य भी होता है। स्थान-स्थान पर जाकर इसका प्रदर्शन होता है। फिल्मी तारिका मोनिका बेदी भी इस बार ‘चिरोदिनेर साथी’ (हमेशा के साथी) जात्रा में नजर आएंगी। जात्रा से जु़डे निर्माता रामेन पाटील कहते हैं, ‘जात्रा के प्रशंसक नए चेहरे देखना चाहते हैं और वे बॉलीवुड कलाकारों को प्राथमिकता देते हैं। हम पहले शक्ति कपूर और असरानी जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं। हमने मोनिका से सम्पर्क किया और वह इसके लिए तुरंत तैयार हो गईं।’ कुछ जात्रा निर्माता तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जीवन पर आधारित शो बनाने की तैयारी कर रहे हैं।
रंगवार्ता से साभार 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें